Showing posts with label Dil chhu lene wali ghazal. Show all posts
Showing posts with label Dil chhu lene wali ghazal. Show all posts

Sunday, April 25, 2021

उलझ गई सी है ये जिंदगी हमारी है

उलझ गई सी है ये जिंदगी हमारी है,
                   तुम्हारी याद में राते कई गुजारी है |



पुराने गांव को खेतों को छोड़ आए हम,
नदी की धार को रेतों को छोड़ आए हम |
शमा ने आंधियों से आज कर ली यारी है,
तुम्हारी याद में राते कई गुजारी है |

नहीं हो तुम तो ये शामे उदास लगती हैं,
चमकती रातें भी अब तो न खास लगती हैं |
मिलन के रात की छाई वही खुमारी है,
तुम्हारी याद में राते कई गुजारी हैं

उलझ गई सी है ये जिंदगी हमारी है,
तुम्हारी याद में राते कई गुजारे हैं |




 इस गीत को यूट्यूब पर देखने के लिए इसे क्लिक करें