उलझ गई सी है ये जिंदगी हमारी है,
तुम्हारी याद में राते कई गुजारी है |
पुराने गांव को खेतों को छोड़ आए हम,
नदी की धार को रेतों को छोड़ आए हम |
शमा ने आंधियों से आज कर ली यारी है,
तुम्हारी याद में राते कई गुजारी है |
नहीं हो तुम तो ये शामे उदास लगती हैं,
चमकती रातें भी अब तो न खास लगती हैं |
मिलन के रात की छाई वही खुमारी है,
तुम्हारी याद में राते कई गुजारी हैं
उलझ गई सी है ये जिंदगी हमारी है,
तुम्हारी याद में राते कई गुजारे हैं |
इस गीत को यूट्यूब पर देखने के लिए इसे क्लिक करें