Sunday, March 14, 2021

मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था,

मेरी हाल की लिखी हुई एक ग़ज़ल- देखिए और प्रतिक्रिया दीजिए ll

मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था,
जो वादा था किया तुमने निभा पाती तो अच्छा था l
बहुत सी प्यार की यादें घिरी है अब सवालों में,
अगर तुम आके उन सबको मिटा जाती तो अच्छा था l

बहुत सपने सजाए थे कभी हमने वफाओं के,
तुम्हारी ही खुमारी थी,तुम ही थे अपनी बाहों में l
मगर अब दोस्त भी वो ही भुला बैठा जो सच्चा था,
मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था l

जमाने की ये महफिल थी मगर सब नज्म तेरे थे,
तुम्हारी ही थी सैदाई महज अंदाज मेरे थे l
मेरे हर रंग फीके हैं तू भर जाती तो अच्छा था,
मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था l

नहीं शहनाइया बजती है अब दिल के खयालों में
तसल्ली ढूंढता है मन वफाओं के सवालों में l
के आकर फिर हिकारत तू दिखा जाती तो अच्छा था,
मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था l

कवि शिव इलाहाबादी
मोबा.-7398328084

#Mere #dil #ki #sada #tum #tak
#Pahuch #jati #to #achcha #tha

#prem #ki #gajal, #dard #bhari #ghazal, #mohabbat #ke #sher, #dhokhe #ki #shayari #Hasya #kavi #sammelan 

Cordially dedicated to:-

#Dr_Kumar_Viswas
#Kavi_mohan_muntazir
#Kavi_Naveen_shukla_Naveen
#Kavi_Praveen_Srivastava_Prasoon
#Kavi_Hariom_Pawar
#Kavi_Shailesh_lodha
#Kavi_Narendra_dhadkan
#Kavi_Praveen_Shukla
#Kavi_Bihari_Lal_Ambar
#Kavi_Akhilesh_Dwivedi
#Hasya_kavi_Amit_Shukla
#Kavi_Aman_Shukla
#Kavi_Hasya_kavi_Ashok_Besharam

and all my respected elders and loving friends.